रांचीःकोरोना काल में लॉकडाउन से स्कूल बंद रहे थे. इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. संक्रमण के कालखंड ने हाशिये पर खड़े बच्चों, बच्चियों और विशेष जरूरत वाले बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. इसको लेकर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 12 और 13 अप्रैल 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों और समाज द्वारा लॉकडाउन के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए किए गए बेहतर पहल पर चर्चा की जा सके और उन्हें समझा जा सके.
बच्चों को कैसे सिखाएं, समझने के लिए कॉन्क्लेव का आयोजन, सम्मेलन में दो दिन होगा मंथन - केयर इंडिया
बच्चों को कैसे सिखाएं यह समझने के लिए झारखंड सरकार 12 अप्रैल से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसमें दूसरे राज्यों के विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे.
ये भी पढ़ें-महंगी फीस के बावजूद संत कोलंबस कॉलेज में सुविधा से वंचित बीएड के छात्र, प्रति कुलपति ने प्रबंधन से की बात
कॉन्क्लेव में विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले विशेषज्ञ अपने विचारों को साझा करेंगे. उनके विचार और किए गए बेहतर कार्यों और सुझावों को अपनाकर बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास करने पर सरकार का फोकस होगा. कॉन्क्लेव में शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत करने में सहयोगात्मक प्रयास के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और केयर इंडिया (कंसोर्टियम पार्टनर्स) के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा.