रांची:राज्य में कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसको लेकर राजधानी के विभिन्न स्तर के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि राजधानी सहित पूरे राज्य में 38 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन का पालन बेहतर तरीके से कराया जा सके. इसी को लेकर शनिवार को रांची के मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें रांची के एसपी सौरभ कुमार कोतवाली एसपी, एसडीओ सहित पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल हुए. इस दौरान रास्ते में आने वाले लोगों को बिना जरूरी घर से नहीं निकलने का संदेश दिया गया.
रांची के मेन रोड में पुलिस का फ्लैग मार्च ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार का अजब फरमान, लॉकडाउन में पेट्रोल मिलेगा पर दूध नहीं
100 से ज्यादा जगहों पर बनाए गए चेक प्वाइंट
रांची के एसडीओ के मुताबिक लॉकडाउन को पालन कराने के लिए 18 मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी, वहीं राजधानी में 100 से ज्यादा चेक प्वाइंट बनाए गए हैं ताकी बिना वजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई हो सके.
सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन
सिटी एसपी सौरभ कुमार बताया की फ्लैग मार्च के माध्यम से हम लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि प्रशासन सख्ती के साथ लोगों से लॉक डाउन का पालन कराएगी इसीलिए राजधानी वासियों से अपील है कि वह बिना मतलब के घरों से ना निकलें. उन्होंने कहा जिन लोगों को बिना मतलब सड़क पर घूमते हुए देखा जाएगा वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.