रांची: राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को घटिया भोजन परोसा गया है. एक यात्री ने X हैंडल पर रेलमंत्री से इसकी शिकायत की है. नई दिल्ली से रांची के लिए 27 दिसंबर को चली राजधानी एक्सप्रेस संख्या 20408 में ना सिर्फ सुबह का नाश्ता बल्कि भोजन भी घटिया स्तर का परोसा गया. दोपहर के भोजन में चावल, दाल और अचार दिया गया, वो भी ठंडा. किसी तरह की सब्जी भी नहीं परोसी गई. नाश्ता में सिर्फ दो बिस्किट और चाय परोसा गया.
इस ट्रेन से सफर कर रहे यात्री के मुताबिक जब ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रुकी तो लोकल स्तर के रेलवे स्टाफ भोजन लेकर ट्रेन में चढ़े और 130 रुपए में प्रति पैकेट लंच बेचना शुरु कर दिया. इसपर यात्रियों ने आपत्ति भी जतायी. यात्री के मुताबिक ट्रेन 12 घंटा विलंब से चल रही थी. घटिया भोजन परोसने की वजह से बच्चों को खिलाना काफी मुश्किल भरा काम रहा. इसपर दूसरे यात्रियों ने भी रेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि इस गंभीर मसले पर आपको संज्ञान लेने की जरुरत है.