झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया घटिया भोजन, बिलखते रहे बच्चे, रेल मंत्री तक पहुंची बात, घंटों लेट रही ट्रेन - रेल मंत्री से शिकायत

Poor food in Rajdhani Express. दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस में घटिया भोजन परोसा गया. वहीं ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से रांची पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मंत्री से की है.

Poor food in Rajdhani Express
Poor food in Rajdhani Express

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 8:04 PM IST

रांची: राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को घटिया भोजन परोसा गया है. एक यात्री ने X हैंडल पर रेलमंत्री से इसकी शिकायत की है. नई दिल्ली से रांची के लिए 27 दिसंबर को चली राजधानी एक्सप्रेस संख्या 20408 में ना सिर्फ सुबह का नाश्ता बल्कि भोजन भी घटिया स्तर का परोसा गया. दोपहर के भोजन में चावल, दाल और अचार दिया गया, वो भी ठंडा. किसी तरह की सब्जी भी नहीं परोसी गई. नाश्ता में सिर्फ दो बिस्किट और चाय परोसा गया.

इस ट्रेन से सफर कर रहे यात्री के मुताबिक जब ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रुकी तो लोकल स्तर के रेलवे स्टाफ भोजन लेकर ट्रेन में चढ़े और 130 रुपए में प्रति पैकेट लंच बेचना शुरु कर दिया. इसपर यात्रियों ने आपत्ति भी जतायी. यात्री के मुताबिक ट्रेन 12 घंटा विलंब से चल रही थी. घटिया भोजन परोसने की वजह से बच्चों को खिलाना काफी मुश्किल भरा काम रहा. इसपर दूसरे यात्रियों ने भी रेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि इस गंभीर मसले पर आपको संज्ञान लेने की जरुरत है.

नई दिल्ली से रांची के लिए 27 दिसंबर को चली राजधानी एक्सप्रेस की A-4 एसी बोगी में सफर कर रहे 25 से 30 और 41-42 नंबर बर्थ के यात्री खुद को ठगा महसूस कर रहे थे. एक तो ट्रेन घंटों लेट थी, ऊपर से घटिया भोजन. यात्रियों का कहना था कि वह वैष्णो देवी का दर्शन कर जम्मू से नई दिल्ली आए थे. इसके बाद नई दिल्ली से रांची के लिए चले थे.

ट्रेन टिकट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों को उम्मीद होती है कि राजधानी एक्सप्रेस में उन्हें अच्छी सेवा मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यात्रियों का कहना है कि देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्रियों को अच्छी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी ट्रेन में यात्रियों के साथ भद्दा मजाक हो रहा है.

ये भी पढ़ें-गरीब रथ ट्रेन में खाने में अनियमितताः पैकेट को गर्म कर यात्रियों को परोस रहे आईआरसीटीसी के ठेकेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details