रांची:जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी को रांची रिंग रोड में बेशकीमती जमीन को फर्जी कागजों पर हड़पने को लेकर भी शिकायत की गई है. कांके निवासी रविंद्र सिंह ने ईडी के संयुक्त निदेशक को आवेदन देकर ईडी जांच की मांग की है. रवींद्र सिंह की शिकायत के आधार पर कांके थाने में दर्ज केस 92/2022 को टेकओवर कर सकती है.
ये भी पढ़ें:Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा
क्या है पूरा मामला:ईडी को शिकायत मिली है कि रिंग रोड की बेशकीमती जमीन को पंकज सिंह उर्फ निशिकांत सिंह नाम के व्यक्ति ने कब्जा किया है. जमीन कब्जाने में कांके सीओ, पुलिस के आला अधिकारियों की भूमिका को संदेहास्पद बतायी गयी है. कांके के रहने वाले रविंद्र सिंह ने ईडी को बताया है कि कांके अंचल में साल 2008 में उन्होंने जनरल जमीन खाता संख्या 82, प्लाट संख्या 2048 खरीदी थी. रिंग रोड की इस जमीन पर उन्होंने चारदीवारी और एक कमरा बनाया था, जमीन का म्यूटेशन भी उनके नाम पर था.