रांची: आम लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस ने जनता दरबार की शुरुआत की है. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देश पर कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता दरबार की शुरुआत कांग्रेस भवन में की. इस जनता दरबार में फरियादियों की समस्या का समाधान नहीं होने से आम लोग संतुष्ट नहीं दिखे. हद तो तब हो गई जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के व्यवहार से दुखी फरियादी कांग्रेस भवन में ही रोने लगे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में मंत्री आलमगीर आलम का जनता दरबार, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को निर्देश
दरअसल, यह नजारा तब दिखा जब 2013 से 2019 तक रांची सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में सुरक्षा गार्ड की नौकरी से हटाए गए पीड़ित अपनी परेशानी लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे.
मेरी मौत के लिए स्वास्थ्य मंत्री होंगे जिम्मेदार- मोमिन अंसारी
पीड़ित सुरक्षा गार्ड मोमिन अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री पर इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहकर अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. पीड़ित सुरक्षा गार्ड मोमिन अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री से अब तक 25 से ज्यादा बार मिलने की बात कहते हुए कहा कि उनके जैसे 155 सुरक्षा गार्ड हैं, जिन्हें अब तक स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन मिलता रहा है. मगर आज जैसे ही जनता दरबार में मिलने पहुंचे उन्होंने सीधे कह दिया कि बेकार में मिलने के लिए आ जाते हो. हम कुछ नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री से मिलो हमसे नहीं होगा.