झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार को मिला बड़ी कंपनियों और सामाजिक संगठनों का साथ, टाटा स्टील में इतने ऑक्सीजन सिलेंडर किए आयात - ranchi news

कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार को कई सामाजिक संगठनों और कई बड़ी कंपनियों का साथ मिला है. टाटा स्टील (tata steal) की ओर से 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए. वहीं डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया है.

companies are providing oxygen cylinders to jharkhand government
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : May 28, 2021, 5:50 PM IST

रांचीःकोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए कई सामाजिक संगठनों के साथ साथ कई बड़ी कंपनियां भी आगे आई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर टाटा स्टील (tata steal) की ओर से सीएसआर(CSR) के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए. जो राज्य में संक्रमण से निपटने के प्रयासों में सहायक होगा. वहीं एक सप्ताह में 2000 ऑक्सीजन सिलेंडर यूएई(UAE) से भी झारखंड आएगा. राज्य सरकार सभी 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) को जरूरतमंदों के उपयोग के लिए विभिन्न अस्पतालों को सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें-भोजन वितरण कार्यक्रम बंद होने पर गरमायी सियासत, सांसद निशिकांत बोले-हम डरने वाले नहीं

डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने किया सहयोग
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया है. मुख्यमंत्री ने डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. इस मौके पर डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे प्रमुख रूप से मौजूद थे.

विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर देने में इस बैच के विद्यार्थी रहे सुभाष दुबे, एकता, मंजुला और संदीप का अहम योगदान है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है. जिसके बाद कई सामाजिक संगठन सरकार को सहयोग देकर कोरोना संक्रमितों को बचाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details