रांची:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिससे पूरा देश सहित राजधानी में संकट की स्थिति बनी हुई है. इसका सबसे ज्यादा असर देश के गरीब तबके के लोगों पर पड़ रहा है, जिससे लोगों को बचाने के लिए सामाजिक संगठन और सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
दो टाइम भोजन की व्यवस्था
कोरोना प्रकोप के बीच रांची के कटोरिया थाना परिसर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, जिसमें गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है, ताकि लोगों को भूखे सोना न पड़े. थाना प्रभारी विनोद राम ने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार सभी थानों में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है, जिसमें गरीब और असहाय लोगों को दो टाइम भोजन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रांचीः लॉकडाउन में मदद कर रहे जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता ने 300 गरीब परिवारों के बीच बांटे राशन
उन्होंने कहा कि देश में जिस तरीके से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है उसे देखते हुए जिले के सभी थानों में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है, ताकि लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोग भरपेट खाना खा सकें.