रांचीःझारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सरकार की फ्लैगशिप योजना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का जत्था रांची पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के कोटे की कोरोना वैक्सीन से बिहार में लगवाया कैंप, रिश्तेदार को रसूख दिखाने के लिए नियमों से खिलवाड़
झारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य पदाधिकारी नामकुम स्वास्थ्य मुख्यालय में NHM कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही 28 जनवरी को राज्यभर में सेवा दे रहे 1600 के करीब सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की गई तो 30 जनवरी से राज्यभर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार यानी हड़ताल पर चले जायेंगे.
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने कहा कि निदेशक की ओर से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. अचानक रात के समय निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करने लगते हैं. इसके साथ ही मीटिंग खत्म करने के बाद चौक-चौराहों पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश देते हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी महिलायें हैं.
उन्होंने कहा कि हमलोगों का सेवा स्थायीकरण और तबादला को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं. लेकिन हमारी मांगों पर निदेशक ध्यान नहीं दे रहे है. सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को मिलनेवाली इंसेंटिव भी बहुत सारे पदाधिकारियों का 11-12 महीने से नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि किसी न किसी तरह से परफॉर्मेंस खराब बताकर इंसेंटिव रोक दिया जाता है.
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ने कहा कि काम का निर्धारण नहीं किया गया है. इससे रोजाना नये-नये कार्य और जिम्मेदारी देकर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्य का निर्धारण हो, ताकि रोजाना प्रताड़ित नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि 3 साल के बांड और अनुबंध पर हमारी नियुक्ति हुई है. उन्होंने कहा कि 25 हजार रुपये वेतन फिक्स है और 15 हजार इंसेंटिव देने का प्रावधान है. लेकिन इंसेंटिव को लटका दिया जाता है.