रांची: 19 अक्टूबर से राजधानी रांची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर जेएससीए प्रबंधन हर तरह की तैयारियों में जुटा है. इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करने कई दिग्गज कॉमेंटेटर रांची पहुंचेंगे.
15 अक्टूबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी और 17 से 18 अक्टूबर के बीच कॉमेंटेटर रांची पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में सुशील दोषी, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चोपड़ा, दीप दास गुप्ता, अभिषेक नायर और इरफान पठान 17 और 18 अक्टूबर के बीच रांची पहुंचेंगे.