बुंडू/रांची: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में भी सड़क दुर्घटना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. नियमों के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को ओपी क्षेत्र के बुंडू और राहे के बीच स्थित चंदनडीह के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू लाया गया.
रांचीः बुंडू में दो बाइकों के बीच टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल - दो बाइकों की टक्कर
गुरुवार को ओपी क्षेत्र के बुंडू और राहे के बीच स्थित चंदनडीह के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद हालत काबू में नहीं आने पर तीनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया.
सड़क हादसे में घायल
जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत काबू में नहीं आने पर तीनों घायलों को रिम्स रेफर किया गया. जहां उनका इलाज अभी भी जारी है. घायल तीनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. तीनों युवक में से 2 बुंडू क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि एक युवक का पता अम्बा झरिया क्षेत्र का बताया जा रहा है.