झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः समाहारणालय के सभी कर्मचारी CM राहत कोष में देंगे मार्च महीने के वेतन का 10% - झारखंड के समाहारणालय संवर्ग

झारखंड के समाहारणालय संवर्ग के सभी कर्मचारी मार्च महीने के वेतन से अपने मूल वेतन का दस प्रतिशत राशि कोरोना आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

रांचीः समाहारणालय संवर्ग के सभी कर्मचारी CM राहत कोष में देंगे मार्च महीने के वेतन का 10%
समाहारणालय

By

Published : Mar 27, 2020, 9:15 PM IST

रांचीः झारखंड कर्मचारी संघ समाहारणालय संवर्ग की राज्यस्तरीय कोर कमिटी की ऑनलाइन बैठक राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रंजन दूबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई. जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि राज्य के समाहारणालय संवर्ग के सभी कर्मचारी मार्च महीने के वेतन से अपने मूल वेतन का दस प्रतिशत राशि कोरोना आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

और पढे- JSCA ने दिये सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए, हेमंत सोरेन को सौंपा चेक

इस निर्णय पर राज्य के सभी जिलों के संगठन पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की और कहा कि समाहारणालय संवर्ग के सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री राहत कोष के खाता नंबर 11049021058 IFSC CODE SBIN0000167 में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. इस बैठक में बिरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अरबिंद कुमार, अशोक कुमार दास, मनीष कुमार, मुजाहिदुल इस्लाम सहित सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details