रांचीः झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही (Freezing cold In Jharkhand) है. मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान डाल्टनगंज का रहा. यहां तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे अधिक तापमान पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा का रहा. यहां का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के उत्तर पश्चिम जिलों में शीतलहर का प्रकोप, डाल्टनगंज में सबसे अधिक ठंड, सबसे गर्म रहा चाईबासा
झारखंड के उत्तर पश्चिम जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी (Cold Wave Continues in Jharkhand) है. इस कारण ठंड बढ़ गई है. ताजा मौसम अपडेट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान डाल्टनगंज का रहा. वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले का चाईबासा सबसे गर्म रहा.
राज्य के इन छह जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारीः मौसम केंद्र रांची ने राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची के मौसम अपडेट के अनुसार 26 नवंबर को इन छह जिलों में आइसोलेटेड कोल्ड वेव चलेंगे. कल राज्य में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
शहरों का तापमानः रांची में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेलियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक 29 डिग्री सेलियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बोकारो का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सुबह में कोहरा या धुंध रहने की संभावनाः मौसम केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान (Weather Forecast) में अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहने, तापमान में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं होने के साथ सुबह में कई जिलों में कोहरा या धुंध बनने और बाद में आसमान साफ होने का पूर्वानुमान लगाया है. राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. वहीं कुछ जिलों में ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर जैसी स्थिति रहेगी.
पछुआ हवा चलने से बढ़ सकती है ठंडः पश्चिम दिशा से ठंडी पछुआ हवा की वजह से राज्य के पश्चिमी जिलों में ज्यादा ठंड रहने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों से मौसम विभाग की अपील है कि वह स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चौकस रहें, ठंड से खुद को बचाएं. वहीं रांची के इंटरनल मेडिसीन के डॉ एके झंडे ने फोन पर ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि इस मौसम में संभव हो तो गुनगुना पानी का सेवन करें, शीतल पेय पदार्थों से परहेज करें, ताजा और सुपाच्य आहार लें, कोल्ड डायरिया होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से विशेष रूप से बचाकर रखें.