झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड, सोमवार को मौसम साफ होने की संभावना - रांची में शीतलहर

रांची में बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है. राजधानी में रविवार के सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार से साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर कम हो जाएगा और मौसम साफ होने की संभावना है.

cold has increased after the rain in Ranchi
राजधानी में हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 19, 2020, 8:52 PM IST

रांची: राजधानी में रविवार को सुबह से ही मौसम खराब है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश भी देखने को मिली. बारिश के कारण शीतलहर भी बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

मौसम विभाग के अधिकारी एस.सी मंडल ने बताया कि पश्चिमी हवाओं में डिस्टरबेंस और उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन होने के कारण रांची में इस तरह का मौसम हुआ है. उन्होंने बताया कि सोमवार से साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर कम हो जाएगा और मौसम साफ होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-बंधु तिर्की पर पार्टी विरोधी कार्य करने का गंभीर आरोप, मांगा गया जवाब

एस.सी मंडल ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, तो वहीं न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी, जिस वजह से लोगों को देर शाम और रात में ठंड का एहसास होगा.

बारिश होने के बाद राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस देखा गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस देखा गया और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. डाल्टनगंज में बारिश की वजह से ठंड का कहर जारी रहा, जहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details