रांचीः राजधानी रांची में दिन के वक्त घर से निकलना पड़े तो पानी की बोतल जरूर साथ रखें. चिलचिलाती गर्मी में जब आपको प्यास लगेगी तो सड़क पर पीने के पानी का इंतजाम शायद ही मिले. गर्मियों में पहले जगह-जगह प्याऊ लगाए जाते थे, जहां राहगीरों को मुफ्त में ठंडा पानी पिलाया जाता था. अब प्याऊ लगाने का ये पुण्य काम सीमित होता जा रहा है.
रांची में इन दिनों लगभग 42 डिग्री तापमान है और लू भी लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी है. इन सबके बीच रोजमर्रा की जिंदगी में लोग अपने जरूरी काम के लिए घर से निकलते हैं लेकिन रास्ते में प्यास बुझाने को तरस जाते हैं. गर्मी को देखते हुए हर साल कई सामाजिक संगठन शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराते रहे हैं. लोगों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए मिट्टी के घड़े में पानी भर कर भी रखा जाता है. इस पुण्य काम में भागीदारी निभाने वालों की संख्या दिन ब दिन घटती जा रही है.