रांची: वैश्विक महामारी कोरोना काल के बीच कोल कर्मचारियों को दुर्गा पूजा का बोनस मिला है. कोल इंडिया ने कर्मचारियों को 68,500 रुपये बोनस देने का फैसला लिया है. इसे लेकर सीएमपीडीआई में कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन कमेटी की सीसीएल अधिकारियों के साथ लंबे समय तक मैराथन बैठक हुई, जिसके बाद कोल कर्मचारियों को बोनस देने पर सहमति बनी. सीसीएल कर्मचारियों को बोनस का पैसा 22 अक्टूबर तक मिल जाएगा.
सीएमपीडीआई चले इस मैराथन बैठक में कोल इंडिया के अधिकारी जहां कोरोना संक्रमण काल और पूरे देश मे हुए लॉकडाउन के कारण बंद पड़े व्यापार का हवाला देकर पिछले साल की राशि से बोनस देने की बात कह रहे थे. वहीं, यूनियन के नेता 75 हजार रुपए की मांग कर रहे थे.