झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 'प्रेम का कत्ल', नक्सलियों की संलिप्तता की आशंका - रांची के मोरहाबादी में मर्डर

रांची के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित होटल पार्क प्राइम के पास अज्ञात अपराधियों ने एक कोयला कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी.

रांची में 'प्रेम का कत्ल', नक्सलियों की संलिप्तता की आशंका
बरामद गोली

By

Published : Mar 2, 2020, 9:02 PM IST

रांचीः राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित होटल पार्क प्राइम के सामने सरेआम कोयला कारोबारी प्रेम सागर मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रेम सागर मुंडा को हमलावरों ने 5 गोलियां मारी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची का रिम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हाल में ही हाई कोर्ट से पिपरवार थाना केस नम्बर 36/19 u/s 385/386/387, 17 CLA, यूएपीए में जमानत मिली है

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- देवघर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, 7 मार्च को संताल के सभी मंत्री और विधायक होंगे एकजुट

घात लगाए अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार मोरहाबादी मैदान के पास में स्थित होटल पार्क प्राइम के सामने प्रेम सागर मुंडा अक्सर आते थे. सोमवार की देर शाम को चाय पीने के लिए होटल के सामने पहुंचे थे, जैसे ही वे अपने फॉर्च्यूनर कार से नीचे उतरे, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. मौके पर चार गोलियां प्रेम सागर मुंडा को लगी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अत्याधिक खून बहने की वजह से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी मिलते ही कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम टीपीसी के नक्सलियों ने दिया है. सूचना यह भी है कि टेरर फंडिंग मामले में प्रेम सागर के भाई का नाम भी आ रहा था. पुलिस फिलहाल इन सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details