रांची:चान्हो अंचल कार्यालय के सीओ जफर हसनात को कार्मिक प्रशासनिक राज्यभाषा प्रशानिक सुधार विभाग ने निलंबित कर दिया गया है (CO of Chanho Zonal Office suspended ). जफर हसनात पर चान्हो अंचल के रानीचांचो गांव में कपटपूर्ण तरीके से खरीदी की गयी 35 एकड़ भूमि के बेचने के लिए दस्तावेजों को रद्द करने संबंधी आवेदन पत्र पर प्रतिवेदन व स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप है. राची के चांचो स्थित खाता न 143, प्लॉट न 1159 की करीब 47 एकड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने और बाउंड्री कराये जाने के मामले को लेकर एक साल पहले काफी बवाल मचा था. बाद में 15 जनवरी 2022 को आदिवासी पाड़हा समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से इस जमीन पर किये गये बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
रांची:राज्य के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. चाहे वाला लापरवाही का कारण हो या फिर बेहतर कार्य का. इस बार रिम्स प्रबंधन ने एक बार फिर से लापरवाही के कारण अपनी किरकिरी कराई है. रिम्स की वेबसाइट डाटा एंट्री ऑपरेटर और अटेंडेंट पद के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसमें यह वर्णन किया गया था कि अनुबंध पर आधारित नियुक्ति में चयनित अभ्यर्थियों की सेवा 6 माह तक ही ली जाएगी. इसके अलावा भी अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखने के लिए सेवा संघ वर्णित किए गए थे. लेकिन वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन पर यह लिखा हुआ था कि इस विज्ञापन के तहत फॉर्म भरने की तिथि 31-13 2022 तक है. दरअसल रिम्स के वेबसाइट पर अधिकारियों को 31-12-2022 वर्णन करना था, लेकिन किसी गलती की वजह से 12 की जगह 13 महीना वर्णित हो गया. इस गलती को लेकर रिम्स प्रबंधन टाइपिंग मिस्टेक बता रहे हैं.
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी राधा गोविंद उरांव की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राधा गोविंद उरांव अपनी बेटी को हॉस्टल छोड़ने जा रहें थे इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई. जबकि 15 वर्षीय बेटी को चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बेटी को अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार, राधा गोविंद उरांव झारखंड पुलिस में एएसआई पद पर थे और वर्तमान में हजारीबाग में पीसीआर में पदस्थापित थे.
रांची: झारखंड कांग्रेस ने सरकार से झारखंड में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए विधेयक लाने की मांग हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से की है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात की मॉब लिंचिंग विधेयक को पारित करने के लिए ज्ञापन सौंपा. कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि सरकार ने 2021 में मॉब लिंचिंग पर विधानसभा से विधेयक पारित कर राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिये भेजा जो एक स्वागतयोग्य कदम था, लेकिन राज्यपाल ने कुछ आपत्तियों के साथ विधेयक को वापस कर दिया. एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महागठबंधन की सरकार दोबारा विधेयक को पारित करने के दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है यह चिन्ता का विषय है. उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो रहा है जब सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार मॉब लिंचिंग के विरुद्ध कानून बनाने को स्वतंत्र है. शहजादा अनवर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री से समन्वय स्थापित कर विधेयक को दोबारा से राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिये भेजने का प्रयास करें. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में अब तक 50 से अधिक लोगों की हत्या हुई है और इन हत्यों में सभी समुदाय के लोग शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने वाले में झारखंड के 15 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की व जलेश्वर महतो विशेष रूप से शामिल थे.
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी क्षेत्र में सोमवार की रात कचरे की ढेर में एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया. दरअसल कुछ लोगों ने कुत्ते के झुंड को देख जब पास जाकर देखा तो कचरे में एक नवजात का शव था जो आवारा जानवर का शिकार बन गया था. लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच के दौरान पाया कि मृत नवजात बच्ची थी, जिसे जन्म के बाद कचरे में फेंका गया था. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.