झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के नामकुम में ASI की सड़क हादसे में मौत, वहीं जमशेदपुर में मानवता हुई शर्मसार, जानिए जोहर झारखंड समाचार में क्या है खास

रांची के चान्हों अंचल कार्यालय के सीओ को निलंबित कर दिया गया है (CO of Chanho Zonal Office suspended ). वहीं जमशेदपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. इसके अलावा रांची नामकुम में एक हादसे में झारखंड पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई है (ASI dies in road accident). ऐसी हैं खबरें जानिए जोहार झारखंड न्यूज में.

Etv Bharat
concept image

By

Published : Jan 3, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 12:30 PM IST

रांची:चान्हो अंचल कार्यालय के सीओ जफर हसनात को कार्मिक प्रशासनिक राज्यभाषा प्रशानिक सुधार विभाग ने निलंबित कर दिया गया है (CO of Chanho Zonal Office suspended ). जफर हसनात पर चान्हो अंचल के रानीचांचो गांव में कपटपूर्ण तरीके से खरीदी की गयी 35 एकड़ भूमि के बेचने के लिए दस्तावेजों को रद्द करने संबंधी आवेदन पत्र पर प्रतिवेदन व स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप है. राची के चांचो स्थित खाता न 143, प्लॉट न 1159 की करीब 47 एकड़ की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने और बाउंड्री कराये जाने के मामले को लेकर एक साल पहले काफी बवाल मचा था. बाद में 15 जनवरी 2022 को आदिवासी पाड़हा समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से इस जमीन पर किये गये बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

रांची:राज्य के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. चाहे वाला लापरवाही का कारण हो या फिर बेहतर कार्य का. इस बार रिम्स प्रबंधन ने एक बार फिर से लापरवाही के कारण अपनी किरकिरी कराई है. रिम्स की वेबसाइट डाटा एंट्री ऑपरेटर और अटेंडेंट पद के लिए विज्ञापन निकाला था. जिसमें यह वर्णन किया गया था कि अनुबंध पर आधारित नियुक्ति में चयनित अभ्यर्थियों की सेवा 6 माह तक ही ली जाएगी. इसके अलावा भी अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखने के लिए सेवा संघ वर्णित किए गए थे. लेकिन वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन पर यह लिखा हुआ था कि इस विज्ञापन के तहत फॉर्म भरने की तिथि 31-13 2022 तक है. दरअसल रिम्स के वेबसाइट पर अधिकारियों को 31-12-2022 वर्णन करना था, लेकिन किसी गलती की वजह से 12 की जगह 13 महीना वर्णित हो गया. इस गलती को लेकर रिम्स प्रबंधन टाइपिंग मिस्टेक बता रहे हैं.

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी राधा गोविंद उरांव की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राधा गोविंद उरांव अपनी बेटी को हॉस्टल छोड़ने जा रहें थे इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई. जबकि 15 वर्षीय बेटी को चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बेटी को अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार, राधा गोविंद उरांव झारखंड पुलिस में एएसआई पद पर थे और वर्तमान में हजारीबाग में पीसीआर में पदस्थापित थे.

रांची: झारखंड कांग्रेस ने सरकार से झारखंड में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए विधेयक लाने की मांग हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से की है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात की मॉब लिंचिंग विधेयक को पारित करने के लिए ज्ञापन सौंपा. कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि सरकार ने 2021 में मॉब लिंचिंग पर विधानसभा से विधेयक पारित कर राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिये भेजा जो एक स्वागतयोग्य कदम था, लेकिन राज्यपाल ने कुछ आपत्तियों के साथ विधेयक को वापस कर दिया. एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महागठबंधन की सरकार दोबारा विधेयक को पारित करने के दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है यह चिन्ता का विषय है. उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो रहा है जब सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य सरकार मॉब लिंचिंग के विरुद्ध कानून बनाने को स्वतंत्र है. शहजादा अनवर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री से समन्वय स्थापित कर विधेयक को दोबारा से राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिये भेजने का प्रयास करें. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में अब तक 50 से अधिक लोगों की हत्या हुई है और इन हत्यों में सभी समुदाय के लोग शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने वाले में झारखंड के 15 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की व जलेश्वर महतो विशेष रूप से शामिल थे.

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी क्षेत्र में सोमवार की रात कचरे की ढेर में एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया. दरअसल कुछ लोगों ने कुत्ते के झुंड को देख जब पास जाकर देखा तो कचरे में एक नवजात का शव था जो आवारा जानवर का शिकार बन गया था. लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच के दौरान पाया कि मृत नवजात बच्ची थी, जिसे जन्म के बाद कचरे में फेंका गया था. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गोड्डा: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर बी डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत 03 जनवरी 2023 से होगी. उद्घाटन मैच रनिंग क्रिकेट क्लब बनाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब के बीच खेला जायेगा. सीनियर बी डिवीजन क्रिकेट लीग में कुल 32 टीमें रजिस्टर्ड है. कुल 63 मैच गोड्डा, पोड़ैयाहाट व महागामा ग्राउंड में खेला जाएगा.

गोड्डा: गोड्डा के बसंतराय थाना और उत्पाद निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 100 लीटर महुआ शराब जब्त किया. वहीं, 300 किलो जावा महुआ और 8 शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया. बिहार में शराब बंदी है ऐसे बिहार से सटे क्षेत्र में देसी शराब की भट्टी चलती है, जहां न केवल झारखंड के बल्कि बिहार के शराब का सेवन करने पहुंचते हैं.

गोड्डा: गोड्डा में कठौन हाल्ट पर ट्रेन रोके जाने की मांग को आखिर रेलवे द्वारा मांग ली गयी है. इसे लेकर लागतार लोग मांग कर रहे थे. कई बार इसे लेकर आंदोलन भी ग्रामीणों ने किया था, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने इसका समर्थन किया था. अब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि कठौन हाल्ट पर एक नहीं कुल चार ट्रेन रुकेगी उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.

दुमका:जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के पास देर शाम सड़क दुर्घटना में दो घायल हो गए. इसमें से गंभीर रूप से घायल दोनों को दुमका रेफर कर दिया गया. दोनों दोमुहानी में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में सम्मिलित होकर साइकल से वापस घर लौट रहे थे. घटना में विजय हांसदा को सिर, नाक और मुंह में काफी चोट आई जबकि मोटका हांसदा के पैर में चोट आयी. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा बासुकीनाथ नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डाक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल विजय हांसदा को बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया.

देवघर: के जसीडीह थाना की पुलिस ने बीते 14 दिसंबर को अंजाम दिए गए एक लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया है कि बीते 14 दिसंबर को लुटेरों ने एक व्यक्ति से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूटी थी. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जसीडीह थाना की पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दिया था. जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने जसीडीह थाना इलाके के बसुवाडीह निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया, फिर उससे पूछताछ के बाद घटना मे शामिल एक अन्य आरोपी के साथ ही लूट की बाइक रखने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया. फिलहाल, पुलिस ने लूटकांड मे शामिल आरोपियों समेत लूट की मोटरसाइकिल रखने वाले युवक को भी न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details