रांची: राजधानी में सीएनजी ऑटो के परमिट को लेकर सोमवार को डीजल ऑटो चालक संघ की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया की परिवहन कमिश्नर के साथ बैठक के बाद ही 5,000 परमिट के प्रक्रिया पर कोई विचार किया जाएगा.
शमीम अख्तर पर लगाया गया आरोप
वहीं पिछले दिनों छोटानागपुर टैक्सी एवं टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर की तरफ से दिए गए बयान को लेकर डीजल ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने शमीम अख्तर पर आरोप लगाया है. दिनेश सोनी ने कहा कि फिलहाल परमिट की प्रक्रिया को लेकर परिवहन विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन शमीम अख्तर फर्जी तरीके से ऑटो चालकों से परमिट निर्गत कराने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं.
रांची: सीएनजी ऑटो परमिट पर परिवहन विभाग ने किया स्पष्ट, कहा- आयुक्त के आदेश के बाद होगा फैसला - डीजल ऑटो चालक संघ की अध्यक्षता में बैठक
रांची में सोमवार को सीएनजी ऑटो परमिट मामले पर परिवहन विभाग ने कुछ स्पष्ट किया है. परिवहन विभाग ने कहा कि परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद ही किसी परमिट पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं टैक्सी एवं टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर के बयान पर डीजल ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आरोप भी लगाया है.
इसे भी पढ़ें-रेलवे के पास है 540 बेड वाला आइसोलेशन ट्रेन, चाहे तो राज्य सरकार कर सकती है उपयोग
ऑटो चालकों से झूठ बोलकर पैसे की उगाही
डीजल ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन विभाग की तरफ से अभी तक परमिट के मामले पर किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. उसके बावजूद भी शमीम अख्तर ऑटो चालकों झूठ बोलकर पैसे की उगाही कर रहे हैं. परमिट लेने के लिए आरटीओ ऑफिस में ऑटो मालिक खुद अपने वाहन का पैसा जमा करेंगे न कि किसी यूनियन के नेता को, लेकिन शमीम अख्तर ऑटो चालकों को बरगला कर पैसा लिया जा रहा है.
सीएनजी ऑटो चालकों को दिया जाएगा परमिट
बता दें कि प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी के शहरी इलाकों में परिवहन विभाग की तरफ से सीएनजी ऑटो चालकों को परमिट दिया जाएगा, जिसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई तिथि तय नहीं किया गया है. ऑटो चालक यूनियन के नेता शमीम अख्तर की तरफ से 20 जुलाई तक का हवाला देते हुए ऑटो चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसका विरोध डीजल ऑटो चालक संघ के संस्थापक दिनेश सोनी और ऑटो चालक यूनियन के कई नेताओं ने किया है.