झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सीएमपीडीआई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला, ऑफिस किया गया सील - Ranchi CMPDI Office Seal

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिले कोरोना की चपेट में हैं. सरकार और प्रशासन इस दिशा में लगातार विशेष कदम उठा रहा है. राजधानी में सीएमपीडीआई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सीएमपीडीआई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला
सीएमपीडीआई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला

By

Published : Jul 15, 2020, 3:23 PM IST

रांचीःवैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संक्रमण देश में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना महामारी का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में रांची के गांधीनगर स्थित सीएमपीडीआई का एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद से सीएमपीडीआई में काम करने वाले लोगों में महामारी को लेकर डर से बना हुआ है और इसी के मद्देनजर विभाग ने तत्काल प्रभाव से सीएमपीडीआई को रविवार तक सील करने का निर्देश दिया है.

सीएमपीडीआई को रविवार तक के लिए सील कर दिया गया है साथ ही कर्मचारियों को work-from-home के तहत काम करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के जनसंपर्क अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि फिलहाल रविवार तक के लिए मुख्यालय को सील किया गया है ताकि इस बीच यह पता लगाया जा सके कि जिस कर्मचारी को कोरोना हुआ है और वह किस किस के संपर्क में आया था.

उन्होंने बताया कि आरआईथ्री में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है जो सिविल के हेड हैं उसकी पत्नी हाल फिलहाल में पटना से आई हैं कुछ दिन पहले दोनों ने जांच करायी तो कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले, जांच रिपोर्ट बाद परिसर के साथ ही मुख्यालय को सील कर दिया गया है

रांची सहित पूरे झारखंड में कोरोना महामारी संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावा कई पुलिस के जवानों को कोरोना पाया गया है. महामारी धीरे-धीरे हर तरफ अपना पैर पसारने लगी है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,36,368 के पार कर गई है. देश में 3,18,652 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,93,013 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 24,314 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 268 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें सबसे अधिक 59 मामले राजधानी रांची से सामने आए हैं. राज्‍य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से कुल 3 मौत हुई हैं. कुल संक्रमितों में लातेहार में 33, कोडरमा में 26, गिरिडीह में 25, पूर्वी सिंहभूम में 29, पाकुड़ और धनबाद में 11-11, चतरा में 10, रामगढ़ , साहिबगंज और गोड्डा में 6-6, लोहरदगा और गढ़वा में 5-5, हजारीबाग और दुमका में 4-4, पलामू में 3 सरायकेला में 5 देवघर में 3, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, सिमडेगा में 2-2, खूंटी से एक मरीज शामिल है. अब राज्य में 4,246 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details