झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM-XI Vs MEDIA-XI: रोमांचक मुकाबले में सीएम की टीम जीती, रंधीर सिंह बने मैन ऑफ द मैच - सीएम इलेवन टीम ने जीता क्रिकेट मैच

रांची में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री-11 और मीडिया- 11 के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री-11 ने मीडिया-11 को 38 रनों से हराकर जीत दर्ज की.

CM XI team won cricket match
सीएम इलेवन टीम ने जीता क्रिकेट मैच

By

Published : Mar 22, 2021, 10:44 PM IST

रांचीःमेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री-11 और मीडिया-11 के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट में मीडिया-11 को हराकर मुख्यमंत्री-11 ने जीत दर्ज की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

मुख्यमंत्री-11 ने 38 रनों से मीडिया-11 को हराया

मुख्यमंत्री-11 और मीडिया इलेवन के बीच मैच में टॉस जीतकर मुख्यमंत्री इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक प्रदीप यादव ने बल्लेबाजी करते हुए बेहतर रन बटोरे. मुख्यमंत्री ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 32 रन बनाए. वहीं, विधायक रंधीर सिंह ने 56, विधायक अनूप सिंह ने 36 रन की बदौलत 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन की पारी खेली.

इसके खिलाफ मीडिया इलेवन 15 ओवर में 153 रन ही बना सका. इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच विधायक रंधीर सिंह बने. वहीं, बेस्ट बैट्समैन मीडिया इलेवन के सतीश कुमार बने हैं. मुख्यमंत्री-11 ने 38 रनों से इस मैच को जीतकर मीडिया इलेवन को कड़ी शिकस्त दी.

रोमांचक रहा मैच

मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि यह फ्रेंडली मैच था, लेकिन पत्रकारों के साथ इस मैच का लुफ्त उठाकर काफी रोमांचित हुए, जो जीता वो सिकंदर होता है, लेकिन हारना भी एक जीत की तरह ही होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details