रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चाईबासा कांड के पीड़ित परिवारवालों से मिलेंगे. उन्होंने अपने तय कार्यक्रम में परिवर्तन किया है. सीएम सुबह 10 बजे बुरुगुलीकेरा के लिए रवाना होंगे. वहीं, 11 बजे के करीब मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि चाईबासा में 7 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी गई है.
चाईबासा हत्याकांड के पीड़ित परिवारवालों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात, मामले के SIT जांच के दिए हैं आदेश - Hemant soren in chaibasa
सीएम हेंमत सोरेन आज चाईबासा जाएंगे. चाईबासा में पिछले दिनों पत्थलगड़ी का विरोध करने पर 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. सीएम मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
ये भी देखें-चाईबासा में हत्या मामले विधायक अमर बाउरी ने की कड़ी निंदा, कहा- सरकार बनते ही हो रही ऐसी घटना
चाईबासा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. चाईबासा की घटना की जानकारी मिलते ही सीएम ने हाई लेवल बैठक कर SIT के गठन के निर्देश दिया था. इस पूरे मामले के पीछे ग्रामीणों के दो गुटों के बीच पत्थलगड़ी की आड़ में आपसी रंजिश के कारण सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने की भी बात सामने आ रही है. इसलिए सीएम खुद पूरे मामले को अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस बीच सूत्रों के मुताबिक चर्चा यह है कि 24 जनवरी हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.