झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम के नए भवन का CM करेंगे उद्घाटन, खरमास के बाद शुरू होगा कामकाज - रांची नगर निगम का नया भवन बनकर तैयार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान से एकीकृत रूप से ऑनलाइन रांची नगर निगम के नए भवन का उदघाटन करेंगे. वहीं खरमास के बाद इस नये भवन से काम शुरू हो जायेगा.

New buildings of Ranchi Municipal Corporation
रांची नगर निगम का नया भवन

By

Published : Dec 28, 2020, 9:22 PM IST

रांची:नगर निगम के बढ़ते दायित्वों और विस्तार को देखते हुए भव्य और आकर्षक भवन का निर्माण कराया गया है. कचहरी के पास बना यह भवन पूर्वी भारत में वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. इस भवन की डिजाइन दिल्ली की कंपनी ने की है. इस भवन के डिजाइन की सराहना सब लोग कर रहे हैं.

नए भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान से एकीकृत रूप से ऑनलाइन इस भवन का उदघाटन करेंगे. वहीं खरमास के बाद रांची नगर निगम का काम इस नये भवन से शुरू हो जायेगा.

ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट

32 करोड़ की लागत से निर्माण

नया निगम भवन 0.83 एकड़ में निर्मित है. यह नया भवन अंडर ग्राउंड प्लस आठ फ्लोर का है. जिसका 11,641 वर्गमीटर बिल्डअप एरिया है, जबकि बेसमेंट अलग से है. कुल 64 कार पार्किंग और 100 मोटर सइकिल पार्किंग की व्यवस्था है. नीचे के फ्लोर पर आठ हजार वर्गफीट की जनसुविधा केंद्र और एटीएम का प्रावधान किया गया है. 10 व्यक्तियों की क्षमता का लिफ्ट भी है. सभी फ्लोर केंद्रीयकृत वातानुकूलित है. वहीं मल्टीपरपस हॉल में 200 लोगों के बैठने की क्षमता है. कैफेटेरिया, रिकार्ड रूम और लाउंज की भी सुविधा है. इस भवन के निर्माण की कुल लागत 32 करोड़ रुपये है.

कर्मचारियों के बैठने का प्रावधान

इस नये भवन के पहले फ्लोर पर नगर आयुक्त, मेयर रूम और रिसेप्शन, बोर्ड मिटिंग रूम और दो लॉबी है. दूसरे फ्लोर पर डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त के केबिन और सिटी मैनेजर, इंजीनियरिंग विभाग और विभागीय कर्मचारियों के बैठने का प्रावधान किया गया है. तीसरे फ्लोर पर जल बोर्ड का कार्यालय, चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के कार्यालय रहेंगें. चौथे फ्लोर पर टाउन प्लानिंग शाखा, अभियंत्रण शाखा, विधि शाखा और सामान्य शाखा के कार्यालय होंगे। पांचवे फ्लोर पर किचेन और कैफेटेरिया रहेगा. छठवें फ्लोर पर राजस्व शाखा, रेगुलेशन ब्रांच और नजारत कार्यालय होगा. सातवें फ्लोर पर नगर विकास से संबंधित अन्य कार्यालय होंगे. आंठवे फ्लोर पर मल्टी पर्पस हाल होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details