झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM करेंगे हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की होगी समीक्षा - ranchi news today

कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार सोमवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां दी जाए या नहीं, साथ ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी.

CM करेंगे हाई लेवल मीटिंग
CM will hold high level meeting

By

Published : Mar 16, 2020, 11:35 AM IST

रांची:कोरोना वायरस को लेकर झारखंड सरकार सोमवार को कोई निर्णय ले सकती है. दरअसल अभी तक राज्य में स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों के बंदी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी

इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां दी जाए या नहीं, साथ ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी. एक तरफ जहां शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की जरूरत नहीं है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिखकर शैक्षणिक संस्थान बंद करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, कोरोना के डर से ट्रेनों में कंबल वितरण बंद कर दिया गया है

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होनी है, जिसमें मंत्रीमंडल एवं समन्वय विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और गृह विभाग के नाम शामिल हैं. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव को लेकर भी प्रदेश में राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के चुनावी समर में उतरने के बाद यह चुनाव दिलचस्प हो गया है. हालांकि, कांग्रेस खेमे से यह भी सूचना आ रही है कि पार्टी अपने उम्मीदवार को वापस ले सकती है.

बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या बल

महागठबंधन के एक उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के पक्ष में जीत के आंकड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी के पास भी पर्याप्त संख्या बल होने का दावा किया जा रहा है, जबकि आंकड़ों के खेल में तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस के शहजादा अनवर उतने मजबूत नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पार्टी अपने कदम पीछे कर सकती है. इस बाबत तस्वीर 18 मार्च तक साफ हो जाएगी. राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details