झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- रांची को हरा-भरा और सुंदर बनाने में करें सहयोग - Kunwar Singh Park In Ranchi

बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-April-2023/jh-ran-04-cm-program-script-7209874_25042023193403_2504f_1682431443_937.jpg
CM Unveiled The Statue Of Babu Veer Kunwar Singh

By

Published : Apr 25, 2023, 9:20 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को वीर शहीद बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. हरमू के नवनिर्मित कुंवर सिंह पार्क में लगाई गई इस मूर्ति के अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे निर्दलीय विधायक सरयू राय, विधायक अनुप सिंह, विधायक कमलेश सिंह, विधायक नवीन जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-National Civil Services Day के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, अधिकारियों को दी राज्य की क्षेत्रीय भाषा सिखने की सलाह

मुख्यमंत्री को पगड़ी पहना कर और तलवार भेंट कर किया स्वागतःबाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति अनावरण होने के पश्चात आज से यहां आनेवाले सभी आगंतुक इनके इतिहास को जान पाएंगे. इस बहाने हम अपने शहीदों को नमन कर रहे हैं, यह खुशी की बात है.

हरमू इलाके के पार्कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरणः मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम नगर विकास मंत्री थे तो उसी समय हरमू इलाके में जो भी पार्क और मैदान हैं उन्हें सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ ही दिनों के कार्यकाल की वजह से यह धरातल पर नहीं उतर पाया था. आज जनता के आशीर्वाद से हमें राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है ऐसे में हरमू के निवासी होने की वजह से यह मेरा भी दायित्व बनता है कि इस क्षेत्र में जो भी पार्क और मैदान हैं उन्हें सुंदर बनाया जाए. पिछले दिनों पटेल पार्क का उद्घाटन हुआ है. उसके बाद वीर कुंवर सिंह पार्क का सौदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई थी, जो मूर्तरुप ले लिया है.

रांची को हरा-भरा बनाने के लिए पौधा लगाने की अपीलः इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आम लोगों से हरा-भरा रांची बनाने के लिए अपने-अपने घरों के पास एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे ना केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच यूनिट बिजली भी फ्री में मिलेगी.सरकार की इस घोषणा को जल्द ही मूर्तरूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details