रांचीः नदी महोत्सव सह वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत कांके के जुमार नदी के किनारे मुख्यमंत्री ने पेड़ लगाए. पेड़ लगाकर उन्होंने लोगों को पर्यावरण बचाने की नसीहत दी. उन्होंने वृहद वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए इसकी विशेषता बताते हुए कहा कि इसके जरिए पूरे राज्य में लगभग 8 लाख 25 हजार पेड़ लगाए जाएंगे.
नदी महोत्सव और वृहद वृक्षारोपण अभियान, CM ने की पेड़ लगाकर शुरुआत
पूरे राज्य में नदी महोत्सव सह वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन और जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने इस ओर सराहनीय कदम उठाया है.
वृक्षारोपण करते मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ें-सोहराय भवन को लेकर प्रशासन ने भेजा नोटिस, हेमंत सोरेन की पत्नी पर CNT एक्ट उल्लंघन का आरोप
मुख्यमंत्री ने बताया कि करमा महोत्सव को लेकर करम पेड़ और सरहुल महोत्सव पर साल और सखुआ के पेड़ लगाए जाएंगे. जिसकी संख्या एक लाख होगी. मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण को लेकर लोगों से पहल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा राज्य में पेड़ लगाए जाएंगे तो जल का संरक्षण होगा.
Last Updated : Jul 7, 2019, 10:37 PM IST