झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकटः पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए सीएम सोरेन, इन जिलों में सख्ती बरतने के दिए संकेत - Second wave of Corona in India

देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है. सभी राज्य प्रभावी कदम उठाएं. वहीं सीएम सोरेन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों में सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं.

वर्चुअल बैठक
वर्चुअल बैठक

By

Published : Mar 17, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:33 PM IST

रांचीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान विविध राज्यों के सीएम ने अपने सुझाव रखे. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में मिली हमारी सफलता को नाकामी में न बदलें. उन्होंने कहा कि फेस मास्क पहनने को लेकर अभी भी गंभीरता जरूरी है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें

बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते रविवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 85 दिनों में कोरोना का यह सर्वाधिक मामले हैं. वहीं 16 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए थे.

पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक

इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम सोरेन ने राज्य में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतने के दिये संकेत, पीएम मोदी के वीडियो कंफ्रेसिंग में सरकार की तैयारी की दी जानकारी. इस दौरान सीएम सोरेन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों में सख्ती बरतने के संकेत दिये हैं.

केंद्र सरकार से मांगा सहयोग

पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने झारखंड में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए केन्द्र सरकार से और अधिक सहयोग करने की अपील की. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में कहा कि देश के कई राज्यों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है वह बेहद ही चिंताजनक है.

झारखंड हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में अभी सुरक्षित है मगर हमें एहतियात बरतनी होगी, जहां भी कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है वहां सख्ती बरतनी होगी.

रांची और जमशेदपुर में सर्वाधिक केस हैं जहां विशेष रुप से सचेत रहना होगा. राज्य में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. सरकार ने आठवीं से नीचे स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी है और एक हजार से अधिक लोग एक जगह इकठ्ठा नहीं होंगे, रेलवे और एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है. वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग बनाने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार आम जनता के लिए तत्पर है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details