रांचीः बंगाल विधानसभा चुनावों को राजनैतिक घमासान जारी है. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, राजनैतिक दलों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य में नेताओं की धुआंधार रैली व जनसभाओं का क्रम जारी है.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, झारग्राम में ममता छोड़ मोदी पर साधा निशाना
इसी क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बंदवान विधानसभा से टीएमसी के उम्मीदवार राजीव सोरेन के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने राजीव सोरेन को जिताने की अपील करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.सीएम सोरेन ने कहा कि भाजपा को इरादों को कभी सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने दावा किया कि बंगाल चुनाव में टीएमसी की शानदार जीत होगी.