रांचीःआज देशभर में ईद के त्योहार की धूम है. महीने भर के रोजे का अंत ईद के पर्व के साथ ही होता है. इस बार कोरोना के चलते ईद की चमक फीकी है. फिर भी लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी देश और प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में लोगों से घर से ही इबादत करने की अपील की है.
सीएम सोरेन ने ईद और अक्षयतृतीया की बधाई दी, सादगीपूर्ण पर्व मनाने की अपील - सीएम हेमंत सोरेन ने ईद की बधाई दी
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को ईद और अक्षयतृतीया की बधाई दी है. उन्होंने बधाई संदेश में कोरोना संकट में घर से ही इबादत करने की अपील की है. साथ ही अक्षयतृतीया के पर्व पर सुख समृद्धि की कामना की है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी बधाई दी है.
आज ईद के साथ ही परशुराम जयंती अर्थात अक्षयतृतीया भी है. देश भर में धूमधाम से यह पर्व मनाया जा रहा है. इस बार कोरोना के चलते अत्यंत सादगीपूर्ण मनाया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को अक्षयतृतीया की बधाई देते हुए लोगों की सुख समृद्धि की भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने कोरोना को देखते ही लोगों से सादगीपूर्ण पर्व मनाने की अपील की है.
इसी क्रम में भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी ईद और अक्षयतृतीया की शुभकामनाएं दी हैं.उन्होंने टवीट करते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और प्रगति की अविरल धारा बहने की भगवान से प्रार्थना की है.