झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए हेमंत सोरेन, कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी से कराया अवगत

Pm modi video conferencing on corona
पीएम मोदी और हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 8, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 10:42 PM IST

19:16 April 08

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को झारखंड में कोरोना से हालात को लेकर अवगत कराया

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड महामारी और टीकाकरण की रणनीति पर चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या पर चिंता जताई.

यह भी पढ़ें:1855 में सिदो-कान्हो ने संथाल से फूंका था आजादी का बिगुल, तोपों के सामने तीर-धनुष से ही अंग्रजों को पिला दिया था पानी

कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश

राज्यों के मुख्यमंत्री से सुझाव लेते हुए पीएम ने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट से कोरोना की दूसरी लहर को हराने पर जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक जांच हो और इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. मौके पर कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अपनी बातों को प्रधानमंत्री के सामने रखा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य सचिव केके सोन भी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 8, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details