रांची:रविवार से शुरू हुए राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के दूसरे दिन देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और इस आयोजन को लेकर खेल आयोजकों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-रांची में शुरू हुआ सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप
आगामी वर्षो में वुशु के और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे
मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी झारखंड से निकलेंगे. स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.
हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को दी सीधी नियुक्ति
हेमंत सोरेन ने कहा कि हाल में ही उनकी सरकार ने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है, जिसमें वुशु के 6 खिलाड़ी शामिल हैं और नई खेल नीति के आधार पर और भी खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में ही सिमडेगा में हॉकी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और अब तुरंत बाद इस वुशु प्रतियोगिता का आयोजन इस बात को दर्शाता है कि हमें खेलों के विकास में कितनी रूचि है.