झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने होमगार्ड के बकाए मानदेय भुगतान के लिए 32.06 करोड़ की स्वीकृति दी - होमगार्ड के बकाए मानदेय भुगतान के लिए 32.06 करोड़ की स्वीकृति

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के गृह रक्षकों के मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 32 करोड़ 06 लाख 43 हजार रुपये अग्रिम की स्वीकृति दी है.

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने होमगार्ड के बकाए मानदेय भुगतान के लिए 32.06 करोड़ की स्वीकृति दी
सीएम फाइल फोटो

By

Published : Jan 27, 2020, 7:57 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के गृह रक्षकों के मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 32 करोड़ 06 लाख 43 हजार रुपये अग्रिम की स्वीकृति दी है. स्टेट कैबिनेट में जल्द ही इसपर मंत्री परिषद का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा.

और पढ़ें- झारखंड के सूचना आयोग में मिलती है तारीख पर तारीख, सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर ने ईटीवी भारत से की बेबाक बातचीत

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में प्रतिनियुक्त किए गए गृह रक्षकों के कर्तव्य भत्ता आदि के भुगतान के बाद गृह रक्षकों के बाद की अवधि के मानदेय और आकस्मिक ड्यूटी में किए गए कार्यों के लिये भुगतान करने के लिए आवंटन का अभाव था. मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता के तहत ऐसे मामलों में जल्द से जल्द भुगतान किए जाने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ने गृह रक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 32 करोड़ 06 लाख 43 हजार रुपये अग्रिम की स्वीकृति दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details