रांचीः देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, मप्र समेत कई राज्यों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. कोरोना की इस खतरनाक दूसरी लहर में युवा शिकार हो रहे हैं. सीपीआई (एम) के बड़े नेताओं में शुमार सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से निधन हो गया है. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. 34 वर्षीय आशीष येचुरी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ेंःकोरोना के 3.14 लाख के पार नए केस, अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव
इस बात की जानकारी माकपा नेता ने खुद ट्वीट करके दी. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में संक्रमण से उबर रहे थे. उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली.
सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके लिखा कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड के कारण खो दिया, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया.
येचुरी के बेटे के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने टवीट कर दुख जताया है. देश के कई अन्य नेताओं ने भी संवेदना व्यक्त की है. सीएम सोरेन ने अपने संदेश में कहा कि आशीष येचुरी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. भगवान उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का टवीट