रांची:भारत में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है. पहली बार आयोजित होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट की जिम्मेदारी झारखंड को दी गई है. इसे यादगार बनाने के लिए झारखंड सरकार हर कोशिश कर रही है.
देश का पहला एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन से झारखंड गौरवान्वित: सीएम हेमंत सोरेन - Jharkhand news
झारखंड में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ये झारखंड के लिए गर्व की बात है. Asian Women Hockey Championship
Published : Oct 25, 2023, 8:09 PM IST
|Updated : Oct 25, 2023, 8:16 PM IST
27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मोरहाबादी स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होने वाले इस चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस खेल के आयोजन से झारखंड में और खेल को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दरमियान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आमतौर पर इस तरह के खेल के आयोजन में हजार रुपए तक की टिकट की व्यवस्था होती है. जिस दौरान इसमें कालाबाजारी भी होती रहती है. मगर झारखंड में यह बिल्कुल ही निशुल्क होगा.
सीएम ने कहा कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देश-विदेश की सभी टीम रांची पहुंच रही है. उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. देश में यह अलग तरह का आयोजन है. जिसे करने का झारखंड को गौरव हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड पहले से ही खेल में आगे रहा है. मगर इस तरह के आयोजन से उन्हें उम्मीद है कि यहां खेल को और बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे.
27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में होने वाले पहले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारत सहित विभिन्न देशों की टीम बुधवार को मोरहाबादी स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रैक्टिस करती देखी गईं. इस हॉकी चैंपियनशिप में भारत के अलावा कोरिया, चीन, मलेशिया, जापान और थाईलैंड की टीम भाग लेंगी. मैच शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होगा जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है. हॉकी इंडिया के सहयोग से झारखंड सरकार के द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.