झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM का एलानः स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार देगी एक महीने का अतिरिक्त वेतन - स्वास्थ्यकर्मियों एक महीने का अतिरिक्त वेतन

कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को सरकार ने एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का निर्णय लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विटर के जरिए इसका एलान किया है.

cm-said-jharkhand-government-will-give-one-month-extra-salary-to-health-workers-and-doctors
CM

By

Published : Apr 26, 2021, 10:26 PM IST

रांचीः कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा देनेवाले राज्य भर के चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय या वेतन प्रोत्साहन राशि के रुप में दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रिम्स मल्टी स्टोरेड पार्किंग बिल्डिंग में तैयार हो रहा 350 बेड, सीएम ने किया निरीक्षण

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक महीने का वेतन अथवा मानदेय राशि देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी दी है. सरकार के इस फैसले से चिकित्सा कार्य में महामारी के वक्त अपने जीवन को खतरे में डालकर दिन-रात संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे स्वास्थ्य सेवा के हजारों कर्मियों को लाभ मिलेगा.

CM का एलान
ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ने की घोषणामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 'इस विकट काल में कोरोना योद्धा दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कोविड कार्य में लगे चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को एक महीने के वेतन/ मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.' मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details