झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर रांची में सीएम ने की रिव्यू बैठक, माइनिंग पर भी हुई चर्चा - CM Hemant Soren holds a meeting in Ranchi

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट में हुई. बैठक के बाद माइंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी अबू बकर सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में माइनिंग को लेकर भी चर्चा हुई.

CM reviews the meeting to increase revenue in ranchi
रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर सीएम ने की रिव्यू बैठक

By

Published : Jun 4, 2020, 6:41 PM IST

रांची: प्रदेश की महागठबंधन सरकार रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर गंभीर हो गई है. दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 के प्रथम क्वार्टर के दौरान कथित तौर पर 40% से कम रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर राज्य सरकार चिंता की मुद्रा में है. इसी बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट में हुई. बैठक के बाद माइंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी अबू बकर सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में माइनिंग को लेकर भी चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि लंबे समय से जो खदान बंद हैं, उन्हें फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि दरअसल रेवेन्यू कलेक्शन अपेक्षाकृत कम हुआ है. इसी वजह से उस टारगेट को पूरा करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. वहीं, कोयले की डिमांड को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कोल डिमांड 50% हो रही है. उन्होंने कहा कि दरअसल, पावर कंजंक्शन कम है इसलिए कोल की डिमांड भी काफी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में कोल का डिस्पैच महज 50% हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे डिमांड बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: रघुवर दास और सरयू राय समर्थकों के बीच मारपीट, सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज

वहीं, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के भी सचिव सिद्दीकी ने कहा कि सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को अपना वर्क कल्चर सुधारने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंक को लेकर शिकायतें आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मियों और अधिकारियों को रिकॉर्ड मेंटेन करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि सभी सहकारिता बैंक को अपना परफॉर्मेंस सुधारने का भी निर्देश दिया गया है. जिसमें किसे और कितना लोन दिया जा रहा है इसपर नजर रखने को कहा गया है.
साथ ही लीकेज बंद करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने की भी योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details