झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM रघुवर दास ने शारदीय नवरात्र पर की कलश स्‍थापना, ट्वीट कर दी लोगों को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम आवास स्थित मां दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी राज्यवासियों को नवरात्री की शुभकामनाएं दी और मां दुर्गा से जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.

By

Published : Sep 29, 2019, 4:41 PM IST

मां दुर्गा की अराधना करते सीएम

रांची: शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है. इस मौके पर राजनेताओं ने पूरी श्रद्धा-भक्ति से शक्तिदायिनी मां दुर्गा के पहले स्‍वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में कलश स्‍थापित कर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा की. इस दौरान विधि-विधान से सीएम ने मां की उपासना की. उन्होंने रांची स्थित सरकारी मुख्यमंत्री आवास में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की.

सीएम का टवीट

ये भी पढ़ें-रांची की जनता को मिलेगा सस्ता प्याज, हर प्रखंड में 1-1 PDS दुकानदार, शहरी क्षेत्रों में भी 10 डीलर

सीएम ने ट्वीट कर झारखंडवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने ट्वीटर पर झारखंड के सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए लिखा वे नवरात्र के पावन अवसर पर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी से सभी के लिए शुभकामनाएं मांगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details