रांची: शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है. इस मौके पर राजनेताओं ने पूरी श्रद्धा-भक्ति से शक्तिदायिनी मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में कलश स्थापित कर शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा की. इस दौरान विधि-विधान से सीएम ने मां की उपासना की. उन्होंने रांची स्थित सरकारी मुख्यमंत्री आवास में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की.
CM रघुवर दास ने शारदीय नवरात्र पर की कलश स्थापना, ट्वीट कर दी लोगों को शुभकामनाएं - CM Raghubar Das worshiped
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम आवास स्थित मां दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी राज्यवासियों को नवरात्री की शुभकामनाएं दी और मां दुर्गा से जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.
![CM रघुवर दास ने शारदीय नवरात्र पर की कलश स्थापना, ट्वीट कर दी लोगों को शुभकामनाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4591283-thumbnail-3x2-cm.jpg)
मां दुर्गा की अराधना करते सीएम
ये भी पढ़ें-रांची की जनता को मिलेगा सस्ता प्याज, हर प्रखंड में 1-1 PDS दुकानदार, शहरी क्षेत्रों में भी 10 डीलर
सीएम ने ट्वीट कर झारखंडवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने ट्वीटर पर झारखंड के सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए लिखा वे नवरात्र के पावन अवसर पर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी से सभी के लिए शुभकामनाएं मांगी हैं.