झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 5 रात 7 दिन संथाल में बिताएंगे सीएम, 18 सिंतबर को शाह करेंगे यात्रा को रवाना - जन आशीर्वाद यात्रा की प्रचार-प्रसार

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जामताड़ा से करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास 24 सितंबर तक संथाल के 6 जिलों में लगभग 500 किमी की दूरी तय कर जन आशीर्वाद यात्रा का के जरिए प्रचार-प्रसार करेंगे.

रघुवर दास

By

Published : Sep 17, 2019, 12:55 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा संथाल परगना के जामताड़ा जिले से शुरू होने जा रही है. इसकी शुरुआत 18 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस दौरान 18 से 24 सितंबर तक मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल में ही रहेंगे.

देखें पूरी खबर

अमित शाह करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जामताड़ा में जनसभा करेंगे. इसी कार्यक्रम में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी. जो 24 सितंबर तक जारी रहेगी. सीएम इस 6 दिवसीय यात्रा में करीब 500 किमी की यात्रा कर कई जनसभाओं में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री संंथाल में 5 रात और 7 दिन बिताएंगे

इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी पूरी ऊर्जा लगाने जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो 18 से 24 सितंबर के बीच मुख्यमंत्री 5 रात और 7 दिन संथाल परगना के अलग-अलग जिलों में बिताएंगे. हालांकि 18 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करने के बाद मुख्यमंत्री रांची वापस आ जाएंगे, लेकिन अगले दिन 19 सितंबर को मिहिजाम में शामिल होंगे. यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री लगभग 115 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और मिहिजाम से दुमका पहुंचेंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 20 सितंबर को मुख्यमंत्री दुमका से शिकारीपाड़ा से पाकुड़ के सिद्धो-कान्हू पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 102 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहीं रात्रि विश्राम के बाद 21 सितंबर को पाकुड़ के अमड़ापाड़ा चौक से बोरियो जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 69 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

ये भी पढ़ें:- लौहनगरी के नाम से कभी जाना जाता था भेंडरा गांव, सरकारी सहयोग की बाट जोह रहे हैं कारीगर

जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में 22 सितंबर को मुख्यमंत्री 108 किलोमीटर की दूरी तय करके साहिबगंज से गोड्डा पहुंचेंगे. वहीं पांचवें दिन 110 किलोमीटर की दूरी तय कर पोड़ैयाहाट से वापस जामताड़ा आ जाएंगे. यात्रा के अंतिम दिन यानि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करमाटांड़ से देवघर पहुंचेंगे और कार्यक्रम के बाद रांची लौट जाएंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में संथाल परगना बीजेपी की पहली लिस्ट में है. वर्तमान में संथाल के 6 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 8 पर बीजेपी के विधायक हैं, जबकि 10 विधानसभा पर विपक्षी दलों के विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details