झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकुरहुट्टू में किया रोड शो, कांके के प्रत्याशी समरी लाल के पक्ष में मांगे वोट

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार देर शाम कांके विधानसभा के सुकुरहुट्टू में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी समरी लाल के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में अब जाति-धर्म की राजनीति नहीं चलेगी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकुरहुटू में किया रोड शो, कांके के प्रत्याशी समरी लाल के पक्ष में मांगा वोट
रघुवर दास

By

Published : Dec 8, 2019, 11:41 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के सुकुरहुट्टू गांव में रोड शो कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने का अपील की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास कांके विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी समरी लाल के पक्ष में वोट देने की जनता से अपील की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- हजारीबागः बड़कागांव में सुदेश महतो ने की चुनावी सभा, कहा- BJP ने गोली-लाठी के बल पर किया शासन

हाथ जोड़कर बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रोड शो करते हुए सुकुरहुट्टू गांव का भ्रमण किया और जनता से हाथ जोड़कर भाजपा के पक्ष में वोट देने का अपील की. इस दौरान कई स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए शिकायत भी की तो कई लोगों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गले मिलकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अब जाति-धर्म की राजनीति नहीं चलेगी. लोग अब समझ चुके हैं कि उन्हें विकास चाहिए और भाजपा की स्थिर सरकार ने झारखंड में विकास के कई कार्य किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details