झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी घमासान के भागमभाग में जब सीएम साहब भटक गए रास्ता, पहुंच गए कांग्रेस के दफ्तर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रांची से दूर मांडर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार करने पहुंचे. तय कार्यक्रम से देर पहुंचने के कारण मुख्यमंत्री ने खुली छत वाली एक कार में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया. हड़बड़ी में रघुवर दास मांडर बाजार में बने कांग्रेस दफ्तर की तरफ बढ़ गए. हालांकि वहां खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास का चुनावी काफिला पहुंचा मांडर, प्रचार प्रसार की हड़बड़ी में पहुंच गए कांग्रेस दफ्तर
डिजाईन इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 8:55 PM IST

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव का शोर थमने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मांडर में भाजपा प्रत्याशी देव कुमार धान के लिए रोड शो किया. मांडर में ही हेलीपैड बनाया गया था, जहां मुख्यमंत्री को करीब 1:30 बजे आना था, लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री 2:45 के करीब पहुंचे. मुख्यमंत्री खुली छत वाली कार में बैठे और लोगों का अभिवादन करते हुए तेजी से मांडर बाजार तक पहुंचे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष इरफान अहमद अंसारी पहुंचे रांची, BJP के लिए करेंगे प्रचार-प्रसार

गलती से पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

मांडर बाजार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतकर आसपास के लोगों से हाथ मिलाया और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. इसी दौरान भीड़ भाड़ की वजह से मांडर बाजार में बने कांग्रेस के दफ्तर की तरफ भी मुख्यमंत्री बढ़ गए. हालांकि जो भी लोग वहां खड़े थे उन सभी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जैसे ही मुख्यमंत्री को इस बात का अहसास हुआ कि वह कांग्रेस के दफ्तर में आ गए हैं, वो तुरंत वहां से मुस्कुराते हुए लौट गए और लोगों से हाथ मिलाते हुए फिर उसी गाड़ी में बैठकर हेलीपैड तक चले गए. मुख्यमंत्री ने मौजूद तमाम लोगों से मुलाकात कर हाथ मिलाया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इससे पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मांडर मैदान में अच्छी खासी भीड़ जमा थी. मौके पर मौजूद मांडर से भाजपा प्रत्याशी देव कुमार धान ने कहा कि पहले वो दूसरे परिवार में थे और अब बीजेपी परिवार में आ गए हैं. वह इसी परिवार के हिसाब से ही चलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details