रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को लगभग 533 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिरसा मुंडा स्मृति पार्क क्षेत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच सांकेतिक आवंटन पत्र भी सौंपेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 266.81 करोड़ की योजना का आधारशिला रखेंगे.
- रांची के बनहोरा में 180 आवास
- देवघर के मोहनपुर में 665 आवास
- रांची के बजरा में 477 आवास
- मेदनीनगर के अघोरी आश्रम में 240 आवास
- दुमका के दूधानी में 160 आवास
- मधुपुर के नावाडीह में 120 आवास
- पाकुड़ के देवपुर में 360 आवास
- हजारीबाग के मदायर खुर्द में 300 आवास
- कोडरमा के भोला कली में 90 आवास
- जामताड़ा में 40 आवास
- गढ़वा के सोनपुरवा में 400 आवास
- रांची कटंगा टोली में 80 आवास
- गिरिडीह के करार बाड़ी में 190 आवासों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. फिलहाल 4462 आवासों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-दीपावाली से पहले सीएम रघुवर दास का गरीबों को तोहफा, 10 रुपये में मिलेगा भर पेट स्वादिष्ट खाना
इसके अलावा 266.13 करोड़ की लागत से बनने वाली रांची पेयजल आपूर्ति योजना फेस टू बी का भी शिलान्यास किया जाएगा. इस योजना से राजधानी के 38143 आवासों को पेयजल आपूर्ति से जोड़ा जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के निकट बने 180 आवासों में 153 आवंटियों का आवंटन पत्र सौंपा जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री कुछ आवंटियों को सांकेतिक रूप से आवंटन पत्र सौंपेंगे, यही नहीं यहां बने एक आवास में पलंग सोफा और अन्य साज सज्जा के साथ मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. इस मॉडल आवास को देखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ समझ पाएंगे कि उनको मिलने वाली आवाज का स्वरूप कैसा है.
मुख्यमंत्री राजधानी के कर्मचारी तालाब के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का लोकार्पण भी करेंगे. करम टोली तालाब रांची वासियों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में एक सौगात होगा, यहां पर रंगीन फव्वारा, बैठने के लिए सुंदर शेड, हरे-भरे लैंडस्कैपिंग वाले घास और कैफिटेरिया मुख्य आकर्षण का केंद्र है.