रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली हिंसा की निंदा करते हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी के मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि नक्सली वारदात में शहीद हुए जवानों पर देश को गर्व है.
सीएम ने कहा कि नक्सलियों की कायरना हरकत से न जवानों का और न ही भाजपा का मनोबल टूटेगा. दुख की इस घड़ी में पूरा देश परिजनों के साथ है.
छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली हिंसा की मुख्यमंत्री ने की निंदा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने भीमा मंडावी को किया याद - नक्सली हिंसा
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हुई नक्सली हिंसा की निंदा करते हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु और पांच जवानों के शहीद होन पर दुख जताया है.मुख्यमंत्री दास ने एक बयान जारी कर कहा कि नक्सली वारदात में शहीद हुए जवानों पर देश को गर्व है.
भीमा मंडावी के साथ बिताए पलों को किया याद
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी के निधन से वह मर्माहत हैं. यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि मंडावी बहुत ही सज्जन और कद्दावर नेता थे. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम भीमा मंडावी के चुनाव प्रचार के लिए गए थे. उनके साथ ये तस्वीर 23 अक्टूबर, 2018 की है. जब वो लोग मां दंतेवाड़ा की पूजा अर्चना करने गए थे. इस दुख की घड़ी में वह उनके और उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे इसे बर्दाश्त कर सके.