रांचीः प्रदेश में पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए. उन्होंने सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायत लेकर थाना आने वाले हर व्यक्ति की शिकायत दर्ज हो. मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रहे थे.
सुनवाई के दौरान गिरिडीह से एक बच्चे के गायब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने वहां के एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कड़े शब्दों में कहा कि जब आपका बच्चा गायब होगा, तब समझ में आएगा. बाद में संभलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोग का बच्चा गुम हो जाएगा, तब समझ में आएगा. दरअसल कोडरमा की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें घटना के 72 घंटे के बाद उसकी एफआईआर दर्ज की गई थी.
परेशान महिला ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि 30 मार्च को उसका बच्चा लापता हुआ. लेकिन कोडरमा जिले के तिलैया थाने में उसकी शिकायत 2 अप्रैल को दर्ज की गई. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कोडरमा जिले के एसपी को कड़े शब्दों में पूछा कि अभी तक उस थानेदार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले रघुवर दास, झारखंड में विकास की गति को और तेज करने पर हुई चर्चा