रांची: रघुवर सरकार का दावा है कि पिछले 4 वर्षों में राज्य के वन घनत्व और क्षेत्रफल में करीब साढ़े 3% का इजाफा हुआ है, जो 35% के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. 20 सूत्री समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह उपलब्धि सरकार और जनता के प्रयास से हासिल हुआ है.
रघुवर सरकार का दावा, पिछले 4 वर्षों में वन क्षेत्र में करीब साढ़े तीन प्रतिशत का हुआ इजाफा - झारखंड न्यूज
रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 20 सूत्री समिति की बैठक को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में राज्य के वन घनत्व और क्षेत्रफल में करीब साढ़े 3% का इजाफा हुआ है, जो 35% के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को एक बड़ा कारण बताया है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी का उपयोग बढ़ा है. इसकी वजह से जलावन की लकड़ी के लिए वनों को क्षति पहुंचाने के मामले में कमी आई है. पिछले 4 वर्षों में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री जन-वन योजना चलाई गई. इसके तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाया गया.
उन्होंने कहा कि किसानों में जागरूकता आई है. अब वह मुख्यमंत्री जन-वन योजना से प्रभावित होकर अपनी खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. जगह-जगह किसान अपनी जमीन पर फलदार वृक्ष लगा रहे हैं. जिससे न सिर्फ किसानों के आय के साधन में इजाफा हुआ है, बल्कि उन क्षेत्रों पर दबाव भी कम हुआ है. मुख्यमंत्री ने 20 सूत्री से जुड़े लोगों से अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को वृक्षारोपण से होने वाले फायदे से अवगत कराते रहें.