रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल को बताया कि गरीब राज्य होने के बाद भी हमारी तैयारी भरपूर है. सोरेन ने उन्हें कोरोना से लड़ने को लेकर झारखंड सरकार के प्रयासों की जानकारी दी.
हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के माध्यम से भी केंद्र सरकार से संवाद बनाकर शीघ्र स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान कराने का आग्रह किया. झारखंड में अब तक कोरोना के 4 मरीज सामने आए हैं. इनमें से दो रांची और एक-एक मरीज हजारीबाग और बोकारो से है. लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन और पुलिस थानों में चल रहे 5 हजार केंद्रों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है.