रांची: रघुवर कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय ने पिछले कुछ महीनों से रघुवर दास के खिलाफ पार्टी फोरम और मीडिया में मोर्चा खोल रखा था. 2019 के चुनाव में जब उन्हें अपनी सीट जमशेदपुर पश्चिम से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया और बीजेपी आलाकमान को ये साबित करके दिखाया कि उन्होंने जो कुछ कहा वह कर के दिखा दिया.
झारखंड की जनता का फैसला, जानिए कौन-कौन बड़े चेहरे हारे - jharkhand vidhan sabha 2019 result
झारखंड की जनता ने बीजेपी को कहीं का नहीं छोड़ा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास को अपने तीन मंत्रियों के साथ हार का सामना करना पड़ा. सीएम रघुवर दास को उन्हीं के मंत्री रहे सरयू राय ने जोर का झटका जोर से दिया है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी हार गए. गिलुआ को जेएमएम के सुखराम उरांव ने पटखनी दी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की गीता कोड़ा ने उन्हें बड़े अंतर से हराया था. प्रदेश अध्यक्ष होते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में लक्ष्मण गिलुआ हार गए.
बीजेपी सरकार में मंत्री रहीं लुईस को भी हेमंत सोरेन ने हराया. 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन को लुईस ने मात दी थी जिसका बदला हेमंत ने इस बार ले लिया. वहीं रघुवर सरकार के एक और मंत्री राज पलिवार को भी मधुपुर सीट पर जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने पटखनी दी है. इधर, रघुवर सरकार में आजसू कोटे से मंत्री रामचंद्र सहिस जुगसलाई से लगातार तीसरी वार जीत नहीं पाए.