पटना: देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे और करीब 1 घंटे तक कार्यालय में दूसरे राज्यों से आए जदयू के नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में नेताओं में झारखंड और असम के कई दिग्गज नेता शामिल थे.
JDU कार्यालय में दूसरे राज्यों से आए नेताओं से मिले CM नीतीश, घंटों हुई बातचीत - बिहार जेडीयू कार्यालय
पटना पहुंचे दूसरे राज्यों के जेडीयू नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के मुलाकात की और जीत की बधाई दी. घंटों हुई बातचीत में क्या बातें हुई इसे लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम बनने के बाद कई नेताओं ने मुलाकात नहीं की थी.
क्या कहते हैं अशोक चौधरी
जदयू नेता अशोक चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कई ऐसे पार्टी के नेता हैं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल नहीं पाए थे, उनसे आज मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि पार्टी के कई नेता हैं, जो असम और झारखंड से आए थे. उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुलाकात की है.
जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार से दूसरे राज्यों से आए नेताओं से करीब 1 घंटे तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नेताओं ने नेताओं ने जानकारी ली. औऱ पार्टी को मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.