पटना: गुरु नानक सिंह की 354वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी गुरद्वारा में तीन दिवसीय प्रकाश पर्वका आयोजन किया गया है. गुरु नानक सिंह जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका.
कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि प्रत्येक वर्ष पूरे देश से श्रद्धालु प्रकाश पर्व के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढे़ं:रांचीः गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, वीडियो में देखिए जवानों की रिहर्सल परेड
राजगीर में होगा कार्यक्रम का आयोजन
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को बड़े कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्रदान होता है. सब कुछ ठीक रहा और करोना माहामारी समाप्त हो तो फिर से काफी भव्य आयोजन करवाया जाएगा. राजगीर और शीतल कुंड में भी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा. वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जब भी मुख्यमंत्री को समय मिले तो वह पटना साहिब गुरुद्वारा जरूर आएं.