झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पटना लाया गया मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर, विधानसभा में CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि - patna airport

मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने के बाद विधानसभा लाया गया. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

CM Nitish Kumar paid tribute to Minister Vinod Singh in Vidhan Sabha
मंत्री विनोद सिंह का निधन

By

Published : Oct 13, 2020, 6:12 AM IST

पटनाः बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को देर रात पटना लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके विधानसभा क्षेत्र से आए समर्थक मौजूद थे.

देखें पूरी वीडियो

सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

विनोद सिंह के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से विधानसभा ले जाया गया. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से थे विधायक

विनोद सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. उसके बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. वहां मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंत्री ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. विनोद सिंह के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. वहां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- शहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्ति प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन हैमरेज

बता दें कि मंत्री विनोद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके कुछ दिन बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज की समस्या हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details