पटनाःबिहार विधानसभा के गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहेउपचुनावमें अब चिराग पासवान (Chirag Paswan Campaigning For BJP) बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि वो तो पहले से ही बीजेपी में ही हैं. हम लोगों के खिलाफ 2020 के चुनाव में कैंडिडेट खड़ा किया गया था तो कौन खड़ा करवाया था. वो ठीक ही जगह पर जा रहा हैं. वहीं, इस दौरान सीएम ने बगल में खड़े तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए एक बार फिर कहा कि अब हमको इनको ही आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें-एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनी जायेंगी समस्या, जानिए कब से कब तक लगेगा कैंप
'रामविलास को दिया था सम्मान':चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें कितना सम्मान दिया था शुरुआती दौर में उनका कितना समर्थन किया था. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान की दूसरी शादी को लेकर भी निशाना साधा और कहा बियाहवा तो जाकर दिल्ली में दूसरा न किए. लेकिन ये उन लोगों का अंदरूनी मामला है और पार्टी के लोगों की राय थी इसलिए हम लोग अलग हो गए.
"शुरुआती दौर में हमलोगों ने रामविलास पासवान का कितना समर्थन किया था, ये सब तो बच्चा है न जी. 17 में गलती कर दिए थे इसलिए फिर छोड़ कर हम लोग इधर आ गए हैं. हम लोगों को जो जानकारी मिली है गोपालगंज और मोकामा सीट पर आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हम तो स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके लेकिन बातचीत तो होती ही रहती है"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
'आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं':वहीं, इस बीच सीएम ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इन लोगों को आगे बढ़ाना है. 2017 में हम लोगों ने गलती किया तो फिर वापस आ गए हैं. गोपालगंज और मोकामा सीट पर बीजेपी की ओर से हो रहे जीत के दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों को जो जानकारी मिली है आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हम तो स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके लेकिन बातचीत तो होती ही रहती है.
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव:आपको बता दें किबिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. अब चिराग पासवान बीजोपी के लिए दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.