झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात - शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (CM Nitish Kumar meets PM Narendra Modi) की. सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दूसरी पारी की शुभकानाएं भी दीं. पढ़ें पूरी खबर-

CM Nitish Kumar meets pm Narendra Modi
CM Nitish Kumar meets pm Narendra Modi

By

Published : Mar 25, 2022, 7:02 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Oath Ceremony)के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी और नई सरकार के मंत्रियों को सीएम नीतीश ने शुभकामनाएं भी दीं.

ये भी पढ़ें-यूपी में फिर योगी राज, दो डिप्टी सीएम बने, नये चेहरों को मिली जगह तो कुछ मंत्रियों की हुई छुट्टी

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहीं. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा भी शामिल रहे. वहीं अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel) ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details